काम के आधार पर भाजपा आएगी दोबारा : दिनेश शर्मा
लखनऊ
उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास और सुशासन के संकल्प को पूरा करने का अभूतपूर्व कार्य किया है। हम काम के दम पर दोबारा सरकार बनाएंगे।
शुक्रवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक में उन्होंने कहा कि बसपा भागेगी, कांग्रेसी साफ होगी तथा सपा अस्तित्व के लिए संघर्ष करेगी। भाजपा के कार्यकर्ता जिस भाव से काम करते हैं वह भावना दूसरे दलों में नहीं है। हमने लोकतंत्र को सही अर्थों में स्थापित करने का काम किया है। आवास, शौचालय, किसान निधि, रोजगार जैसे अनगिनत योजनाओं का लाभ हर परिवार को मिला है और इस बार हमें हर घर से वोट मिलेगा।
निराला नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर के माधव सभागार में हुई बैठक में भाजपा के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी, मंडलों के पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षदगणों के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विधानसभा प्रभारी पुष्कर मिश्रा ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की तथा पन्ना प्रमुखों के कार्यों की समीक्षा की।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने डबल इंजन सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की उस विचारधारा को मोदी जी ने बल प्रदान किया है जिसमें समाज के आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति का हित शामिल है। उन्होंने गोरखपुर व रायबरेली में एम्स खोलने तथा प्रदेश में मेडिकल कालेजों की स्थापना से लेकर कानून व्यवस्था, ओरवब्रिज और सड़कों के संजाल सम्बन्धी हुए अनेक कार्यों को मतदाता तक पहुंचाने एवं गिनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अगले दो सप्ताह सजग होकर काम करने की बात कही।
भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को अपना संबल बताते हुए कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में हुए सड़क, बिजली, पानी समेत शिक्षा, चिकित्सा, आवास, रोजगार, सीवर व पेयजल सम्बन्धी विशेष कार्य हुए हैं तथा अनेक बड़े कार्य प्रक्रियाधीन हैं। क्षेत्र की जनता सन्तुष्ट और उत्साहित है। मुझे विश्वास है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के प्यार से हम इस बार रिकार्ड मतों से विजयश्री का वरण करेंगे।










