तहसील फ़तेहपुर:
सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार किसान मजदूर महिला विरोधी सरकार है और देश और प्रदेश में जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। देश और प्रदेश को सही दशा व दिशा में ले जाने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी। प्रियंका गांधी ने महिलाओं के स्वावलम्बन हेतु जो नारा दिया गया है लड़की हुँ लड़ सकती हुँ उसी का नतीजा है कि मुझे कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया। कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जो कहती है वह करती है। उक्त विचार कुर्सी विधानसभा 266 से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला पटेल ने दीपक रेस्टोरेंट मे पत्रकारों से बात करते हुए व्यक्त किये।

कार्यक्रम मे उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी आदर्श पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कुर्सी विधानसभा का विकास और विधानसभा क्षेत्रो से लगभग 30 साल पीछे है यहां पर जो भी विधायक हुआ है उसने चुनाव के समय जनता से जो वादे किए चुनाव बाद उन्हें भुला देता है,एक भी वादा पूरा नहीं करता इससे फतेहपुर कस्बे की जो मुख्य समस्या है बाईपास, बस स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज है पूर्व में भी जो विधायक हुए किसी विधायक ने इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास नही किया। आगे उन्होंने कहा जनता ने यदि आशीर्वाद देकर ऊर्मिला पटेल को विधानसभा भेजेगी सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

नगर अध्यक्ष सभासद मोहम्मद राहिल ने उपस्थित समस्त पत्रकारों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किए I इस अवसर पर मुख्य रूप से इंद्रेश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष फतेहपुर, सुरेंद्र वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सूरतगंज,विजय बहादुर वर्मा जिला सचिव बाराबंकी, महंत सरवन दास प्रधान सेवली, रमाकांत प्रधान अल्हेमऊ, अखिलेश यादव प्रधान इसे पुर, अमित वर्मा, भूपेंद्र वर्मा हरीश वर्मा, मुंतज़िर हुसैन,जयंत पटेल, अनूप वर्मा, डॉ दलजीत अल्तमस कुरेशी, दीपू रावत अनमोल वर्मा, अनामिका वर्मा दिलीप रावत, सियाराम आदि लोग मौजूद रहे I