गया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतदान जारी है। इस दौरान गया में भाजपा नेता और राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल वह अपनी पत्नी के साथ गया के स्वराजयपुरी रोड स्थित जिरादेई बर्नबाल सदन मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। इस दौरान उन्होंने अचार संहिता का उल्लंघन किया। प्रेम कुमार जब पत्नी के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे तो उन्होंने गले में बीजेपी का पटका लटकाया हुआ था, साथ ही मास्क पर भाजपा लिखा था और कमल का निशान बना हुआ था। गौर करने वाली बात यह है कि किसी मतदान कर्मी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।