खेल

महामुकाबले के लिए मिडिल ओवर्स बाबर की बड़ी चिंता

स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बाबर आजम भी पत्रकारों के सवालों का बखूबी जवाब देते हुए नजर आए. बाबर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार करती है. इस दौरान बाबर ने कोहली से मुलाकात, पिच की परिस्थितियों जैसे सवालों के भी उत्तर दिए.

बाबर ने बताया, ‘मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण होता है और बतौर कप्तान यह दायित्व बनता है कि मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूं. कोशिश यही रहती है कि जो चीज मेरे हाथ में आए उसे फिनिश करूं.मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाने की कोशिश करता हूं. प्रयास यही रहता है कि अपनी टीम के लिए बेस्ट किया जाए. बतौर स्पोर्ट्स पर्सन आप खिलाड़ियों से मुलाकात करते रहते हैं. मैंने पहले भी दूसरे टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की है. ये एक सामान्य सी चीज है और बतौर खिलाड़ी आप क्रिकेट को लेकर बात करते हैं.

बाबर आजम ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान का मैच को हमेशा से वेट किया जाता है और पूरी दुनिया इसका लुत्फ लेती है. लोगों की तरह हम भी बतौर प्लेयर क्रिकेट को एन्जॉय करते हैं. अच्छा क्रिकेट खेलकर लोगों को हैप्पी रखने की कोशिश करते हैं. चोट लगना गेम का हिस्सा है और हमारी पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. हमारे यंग बॉलर्स लगातार अच्छा कर रहे हैं और हमें उनपर काफी भरोसा है.

पाकिस्तानी कप्तान ने आगे बताया, ‘मैदान की कंडीशन्स हमने नहीं देखी है. हम दुबई का विकेट देखने के बाद आइडिया लगाएंगे कि कैसी प्लानिंग करनी है. अभी मैं यह नहीं कह सकता कि पहली बैटिंग करेंगे या बॉलिंग चुनेंगे. हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. कोशिश यही रहेगी कि हम कल के मैच में अपना बेस्ट इलेवन उतारें. हसन अली भी टीम से जुड़ रहे हैं.’

बाबर ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘मिडिल ओवर्स में जब स्पिनर्स विकेट नहीं लेंगे तो आप दूसरी टीम पर प्रेशर नहीं डाल सकते हैं. हमारे पास नवाज, कादिर और शादाब जैसे अच्छे स्पिनर्स हैं. कोशिश हमारी मिडिल ओवर्स में अच्छी बॉलिंग करने की होगी. हमारे पास अच्छे फास्ट बॉलर्स हैं. कोई भी गेंदबाज आपके लिए चुनौती पेश कर सकता हैं. ऐसे में यह बात मायने रखती है कि आप किस तरह उसे हैंडल करते हैं.’

Share

हाल की खबर

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024