स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप में आज महामुकाबला खेला जाने वाला है. आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की हार का बदला लेने भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी.

विराट कोहली पिछले काफी समय से फॉर्म से बाहर हैं. वैसे, पाकिस्तान के खिलाफ कोहली हमेशा विराट नजर आते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था. अब एक बार फिर विराट से धमाल की उम्मीद है. बता दें कि प्रैक्टिस के दौरान कोहली बड़े आसानी के साथ शॉट खेल रहे थे. उनके प्रैक्टिस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका बल्ला रन के लिए कितना भूखा है.

टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान पहली बार रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. वैसे, रोहित इससे पहले 2 वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन टी-20 की बात की कुछ और है. नए अंदाज में दिख रही टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान को धूल चटाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.

बतौर ऑलराउंडर हार्दिक से बड़े मैच में विराट परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. पंड्या के लिए यह मुकाबला काफी स्पेशल होगा. हार्दिक का जलवा देखने को मिला तो यकीनन पाकिस्तान के लिए जीत मुश्किल हो जाएगी.

भारतीय टीम को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से बचकर रहना है. हालांकि इस बार शाहीन अफरीदी टीम में नहीं हैं लेकिन यदि बाबर और रिजवान ने धमाका कर दिया तो फिर भारत के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में बाबर औऱ रिजवान ने अकेलेदम पर भारत को हराया था. इस बार भारतीय गेंदबाज दोनों ओपनर्स को जल्द से पवेलियन की राह दिखाना चाहेंगे.

यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी जगह बना पाते हैं या फिर दिनेश कार्तिक अपनी जगह बना पाने में सफल रहेंगे. आजके मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन पर भी नजर रहेगी.