• स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल, परिजनों को दिया आश्वासन

प्रे रि
लखनऊ: सफदरगंज बाराबंकी में पिछले दिनों हुई ऑनर किलिंग की घटना जिसमें रोहित कनौजिया को अपनी बहिन के साथ प्रेम संबंधों के शक के आधार पर हत्या कर के शव को नदी किनारे जमीन में गाड़ दिया था। इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर गाडगे यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संरक्षक अमरदीप माथुर,गाडगे यूथ ब्रिगेड स्टेट सीपीडी उत्तर प्रदेश के सह-सयोजक राज कुमार कन्नौजिया ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से मुलाकात कर स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये।

इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने समुचित और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गाडगे यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संरक्षक अमरदीप माथुर,गाडगे यूथ ब्रिगेड स्टेट सीपीडी उत्तर प्रदेश के सह-सयोजक राज कुमार कन्नौजिया ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाँढस बंधाया।

पीड़ितों ने अमरदीप से बात करते समय पुलिस कार्यवाही से असंतुष्टि जताई और बताया कि उन्होंने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में तीन लोगों पर आरोप लगाया था लेकिन सफदरगंज पुलिस ने केवल एक व्यक्ति को ही आरोपी बनाते हुए जेल भेजा है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्यारे के भाई रोहित के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गाडगे यूथ ब्रिगेड के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस कप्तान से बात कर मामले की विवेचना कर रहे सीओ सदर से मिलकर छोड़े गए आरोपियों को भी विवेचना में आरोपी बनाया जाए एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुदृढ की जाए। जिस पर कार्यवाही करते हुए परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए।

उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि एक व्यक्ति दूसरे की हत्या कर अकेल शव को गाड़ कैसे सकता हैं इस मामले मे प्रथम दृष्टया सामूहिक वारदात नजर आती है। पुलिस अधीक्षक एवं पीड़ित परिवार से मिलने गए गाडगे यूथ ब्रिगेड के प्रतिनिधिमंडल में परसुराम कनौजिया प्रदेश महासचिव,राजेन्द्र प्रसाद कनौजिया, लालबहादुर कनौजिया, सुंदर लाल कनौजिया, अमित कनौजिया शामिल थे।