अदनान
प्रोविडेंस, गुयाना: पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 मैच में बेहद रोचक अंदाज़ में वेस्टइंडीज को 7 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान के लिए मैच हीरो टीम के सबसे उम्रदराज़ खिलाडी मोहम्मद हफ़ीज़ रहे जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए जो अंत में टीम के बहुत काम आये वरना निकोलस पूरन ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से पाकिस्तान के हाथों से मैच लगभग छीन लिया था.

वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर जीत के लिए बीस रन बनाने थे, मगर शाह आफरीदी ने सिर्फ 12 रन बनाने दिए.

जीत के लिए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा जब हफ़ीज़ की गेंद पर आंद्रे फ्लेचर बिना खाता खोले हफ़ीज़ की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद क्रिस जेल और एविन लुइस ने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की, या फिर कह सकते हैं कि हफ़ीज़ के आगे दोनों पूरी तरह बंध गए.

वेस्ट इंडीज का दूसरा विकेट क्रिस गेल के रूप में गिरा, गेल को हसन अली ने 14 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। हेटमायर 16 रन बनाकर मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर बोल्ड हो गए, इसी बीच एविन लुइस जख्मी होकर मैदान से बाहर हो गए, एविन लुइस ने तब तक 35 रन बनाये थे.

इसके बाद निकोलस पूरन और कप्तान कायरन पोलार्ड की धीमी बल्लेबाज़ी से औसत लगातार बढ़ता गया. वेस्टइंडीज को जब आखरी 6 ओवरों में 74 रन बनाने थे तब निकोलस पूरन ने अपने हाथ खोले और छक्कों की झड़ी लगा दी लेकिन कप्तान कायरन पोलार्ड का बल्ला खामोश रहा जिससे पूरन लगातार दबाव बढ़ता गया और आखिर में मैच को सात रनों से गंवाना पड़ा. पूरन ने 6 छक्कों और चार चौकों की मदद से 33 गेंदों पर 62 रनों की बेहद आक्रामक पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह आफरीदी सबसे गेंदबाज़ भले ही रहे मगर अंतिम ओवर में पूरन के तूफ़ान को रोककर मैच जिताने भी मददगार रहे. पाकिस्तान के लिए हफ़ीज़, शाहीन, हसन और वसीम ने एक एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रन बना सकी. पाकिस्तान के अंतिम पांच बल्लेबाज़ लगभग 6 ओवरों में सिर्फ 23 रन ही बना सके. सलामी जोड़ी के रूप में उतरे शरजील खान ने 16 गेंदों में 20, मोहम्मद रिज़वान ने 36 गेंदों में 46 और कप्तान बाबर आज़म ने 40 गेंदों पर 51 रन की परियां खेलीं।

वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किये वहीँ ड्वेन ब्रावो ने 24 रन देकर दो विकेट चटकने में सफलता प्राप्त की. सीरियस का तीसरा मैच इसी मैदान पर कल खेला जायेगा। बता दें कि पहले मैच में बारिश के कारण कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.