वाराणसी के गंगा घाटों पर लगे पोस्टर

टीम इंस्टेंटखबर
विश्व हिन्दू परिषद् ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध वाले पोस्टर लगाए हैं. पुलिस इन पोस्टरों को हटा रही है. वहीँ बजरंगदल काशी महानगर संयोजक के मुताबिक गंगा घाट किनारे कोई विधर्मी घुसता है तो उसे मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा.

NDTV के मुताबिक काशी के पंचगंगा घाट, रामघाट, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध से लगायत अस्सी घाट तक विहिप व बजरंगदल की ओर से यह पोस्टर लगाये गए हैं, जिनमें साफ तौर पर लिखा गया है कि काशी के गंगा घाट पर गैर-हिंदू का प्रवेश वर्जित है.

इन पोस्टरों के लगने के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने पूरी काशी के मंदिरों में ऐसे पोस्टर लगाने की बात कही है. वहीँ समाजवादी पार्टी ने इसे बीजेपी और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा धार्मिक ध्रुवीकरण करने की साजिश करार दिया है.