अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला ले लिया है। ट्रंप प्रशासन ने 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। साथ ही 7 देशों के लोगों पर आंशिक रूप से पाबंदी लगाई है। ट्रंप ने यह फैसला अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। इस फैसले की जानकारी सीबीएस न्यूज़ ने प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से दी है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जिन 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में पूरी तरह से प्रवेश पर पाबंदी लगाई है है, उनमें अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं। यह प्रतिबंध सोमवार सुबह 12:01 बजे से लागू होगा।

ट्रंप प्रशासन ने 7 अन्य देशों के लोगों पर आंशिक रूप से पाबंदी लगाई है। इनमें बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला शामिल हैं। अमेरिका में इन देशों से आने वाले लोगों पर अब विशेष शर्तें और कड़ी जांच लागू होगी। ऐसा पहली बार नहीं है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने इस तरह के फैसले लिए हैं। अपने पहले उन्होंने 7 मुस्लिम-बहुल देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में मंजूरी दी थी।

इस फैसले पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मुझे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अपने नागरिकों के हित की रक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हम फिर से ट्रैवल बैन लागू करेंगे, जिसे कुछ लोग ‘ट्रंप ट्रैवल बैन’ कहते हैं, ताकि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों को देश में आने से रोका जा सके। एक ऐसा कदम जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया था।

इस फैसले पर व्हाइट हाउस की ओर से बयान आया है। बयान में कहा गया है कि जिन देशों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है, वे स्क्रीनिंग और सुरक्षा जांच में असफल पाए गए हैं। यह देश अमेरिका के लिए गंभीर खतरा माने गए हैं।