वाराणसी:
राहुल गांधी ने वाराणसी में आज विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कल का नहीं पता क्या हो जाए। ऐसा माहौल बन गया है। पूरी यात्रा में मैंने नफ़रत कहीं नहीं देखी। बीजेपी के लोग भी आते थे, आरएसएस के लोग आते थे, जैसे ही वो यात्रा में आ जाते थे, वो प्यार से बोलते थे। तो ये देश मोहब्बत का देश है, ये देश नफ़रत का देश नहीं है और ये देश तब ही मज़बूत होता है जब ये एक साथ मिलकर काम करता है।

राहुल ने कहा अजीब सी बात थी, इस देश की मैं आपको शक्ति बताना चाहता हूं। जैसे मैं अभी यहाँ आया, मंदिर में मैंने मत्था टेका। गंगा जी को प्रणाम करने आया हूं मैं। उनके सामने, गंगा जी के सामने मैं यहाँ अहंकार से नहीं आया हूं। मैं सिर झुकाकर, सिर नीचे झुकाकर… ऐसे मैं गंगा जी के सामने आया हूं। वैसे ही जब मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में चल रहा था, मैं सिर झुकाकर जो भी मेरे सामने आता था.

राहुल ने भीड़ से पूछा, नोटबंदी से यहाँ किसी को फायदा हुआ. देश में दो सबसे बड़े मुद्दे हैं। कौन से मुद्दे हैं – बेरोज़गारी और दूसरा महंगाई। अब जहाँ भी देखो, आपको दो हिंदुस्तान दिखेंगे। एक अरबपति वाला और एक ग़रीबों का हिंदुस्तान। ये मीडिया वाले किसके हैं बताओ ज़रा? ये अडानी जी के, अंबानी जी के… ये उनके हैं। ये किसान के बारे में, मज़दूर के बारे में, ग़रीब के बारे में कभी नहीं दिखाने वाले। ये कर ही नहीं सकते, इनके मालिक कहते हैं – हिंदुस्तान के ग़रीबों के बारे में मीडिया में नहीं दिखाना।

इस देश में अडानी जी को एयरपोर्ट, हवाई जहाज़… सारा का सारा एक के बाद एक, एक के बाद एक पकड़ाया जाएगा। जीएसटी आप दोगे, जीएसटी इस देश का ग़रीब व्यक्ति देगा। राहुल ने कहा मणिपुर से महाराष्ट्र तक ये यात्रा जा रही है। आज हम उत्तर प्रदेश में हैं। आपने इतनी शक्ति हमें दी, इतनी मोहब्बत दी। इसके लिए दिल से आपका धन्यवाद करना चाहता हूं।