फाइनल में एस एस क्रिकेट क्लब को 45 रनों से हराया, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया फाइनल मैच का उदघाटन

फहीम सिद्दीकी

बाराबंकी
स्थानीय के डी सिंह बाबू स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिला ओपन समर क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बालाजी क्रिकेट क्लब और एस एस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसे बालाजी क्रिकेट क्लब ने 45 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया। मैच का उदघाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के द्वारा किया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बालाजी क्रिकेट क्लब ने प्रकाश मिश्रा 27, कुलदीप चौहान 60 और सम्राट तिवारी के 35 रनों की मदद से विरोधी टीम के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा. एसएस क्रिकेट क्लब की ओर से विकेट हासिल करने में मुकेश,शिवम यादव, वेदांत तिवारी और सचिन को सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एस क्रिकेट अकादमी की टीम120 रन पर ही ऑल आउट हो गई, टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सचिन सिंह के बल्ले से आया, सचिन ने 28 रन बनाये, संजीत तिवारी 19 आकर्ष परिहार 19 रनों का योगदान दिया। बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप चौहान ने 4, सत्यम अवस्थी ने तीन और तुषार वर्मा को दो विकेट प्राप्त। विजेता और उप विजेता टीम को पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अख्तर अजीज खां, डा अहमद जावेद चौधरी,परवेज अहमद, सैफ मुख्तार सद्दू, इन्तिखाब आलम नोमानी, हशमत अली, गुड्डू नसीम, कीर्ति, तारिक जिलानी,अंकुर माथुर, मोहम्मद आसिफ, शद्दन भाई, वीरेंद्र यादव, जमीरूल हसन, अधिवक्ता दानिश सिद्दीकी, वीरेंद्र मौर्य प्रधान, संतोष रावत, अनस उल्लाह किदवई, अजय वर्मा अज्जी,एवं सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।