बाराबंकी
भारतीय समन्वय संगठन(लक्ष्य) की बाराबंकी टीम ने “जगेगा बहुजन, जुड़ेगा बहुजन, हुक्मरान बनेगा बहुजन” अभियान के तहत एक कैडर कैंप का आयोजन जिला बाराबंकी के गांव रामनगर (बसखोलिया) में किया जिसमें गांव के लोगों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

लक्ष्य की महिला कमांडरों ने इस जागरूकता अभियान में चुनाव को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव पांच सालों में एक बार ही आता है और यह चुनाव ही है, जो हमारे भविष्य को तय करता है। इसलिए चुनाव को गंभीरता से लेना चाहिए, किसी के बहकावे तथा लालच में ना आकर बल्कि अपने विवेक के अनुसार चुनाव में अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर चुनाव में अच्छे लोगों को चुन लेते हो तो आप लोगों का भविष्य उज्वल होगा अन्यथा पूर्व की तरह लाचारी वाली जिंदगी ही हाथ लगेगी।

चुनाव में दूषित मानसिकता वाले लोगों की भी अहम भूमिका होती है वे लोग अपने स्वार्थ में तरह-तरह की चालें चलते हैं तथा नई नई कहानियां गढ़तें है, भविष्य के रंगीन सपने दिखाते हैं, भिन्न-भिन्न प्रकार के लालच देते हैं l हमारे लोगों से ही अर्थात् बहुजन समाज के तथाकथित बुद्धजीवियों से तरह-तरह की कहानियाँ रचवाते हैं। जिसमें मुख्य रूप से आजकल हारने हराने वाली कहानी ज्यादा चलाई जा रही है अर्थात जो लोग जीत नहीं सकते उनको वोट देना बेकार है बल्कि जो उनको हरा सके उनको वोट देना चाहिए यह कुछ और नही है बल्कि बहुजन समाज के लोगों को उनके उस आंदोलन से भटकाने की चाल है जो आंदोलन मान्यवर कांशीराम साहब ने खड़ा किया था और जिसने भारत की राजनीति में भूचाल ला दिया तथा मनुवाद की जड़ों को हिलाकर रख दिया और बहुजन समाज को मांगने वाले से देने वाला बना दिया था l

लक्ष्य कमांडरों ने जोर देते हुए कहा कि हारने व हराने वाली कहानी से नहीं वल्कि मान्यवर कांशीराम साहब के आंदोलन से ही बहुजन समाज अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है।

लक्ष्य की महिला कमांडरों ने जोर देते हुए कहा कि वोट डालने अवश्य जाएं और ऐसी सरकार चुने जो आपको मांगने वाले से देने वाला बनाती हो ।

इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, बबिता सेन, देवकी बौद्ध, कंचन नैना, बबिता गौतम, शिवांका गौतम, शिवानी गौतम, आशा देवी, लक्ष्मी बौद्ध, अखिलेश गौतम, अंशू गौतम, कुलदीप बौद्ध, अंकुल, आनंद ने हिस्सा लिया तथा आयोजक टीम में दिनेश कुमार, परस राम, लक्ष्य कमांडर विकास कुमार शामिल रहे।