• सुजौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम की कार्रवाई
  • दो मोबाइल, इण्डियन सिम समेत भारतीय व नेपाली करेंसी भी बरामद
  • महिला तस्करो के अनुसार, चरस को उत्तराखण्ड था पहुंचाना

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच। थाना सुजौली पुलिस व एसएसबी 70वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान नेपाल से लाई गई 54 करोड़ कीमत की 18.5 किग्रा चरस के साथ तीन नेपाली महिला तस्करो को गिरफ्तार किया। संयुक्त टीम ने महिला तस्करो के पास से दो मोबाइल फोन, एक इण्डियन सिम समेत भारतीय व नेपाली करेंसी बरामद की। संयुक्त टीम ने गिरफ्तार महिला तस्करों को मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल रवाना कर दिया।

पुलिस कप्तान डा0 विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सुजौली प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज व 70वीं वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात करीब पौने बस बजे ग्राम फकीरपुरी अन्तर्गत बेल घटवा नाला पुल के पास चेकिंग के दौरान 3 महिला अभियुक्तो को चेकिंग के दौरान दबोचकर उनकेे कब्जे से क्रमशः 6.5 किग्रा, 6.1 किग्रा0 व 5.9 किग्रा कुल 18.5 किग्रा चरस बरामद की। बरामद चरस की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 54 करोड़ रुपये आंकी गई है। जामा तलाशी के दौरान उनके पास से चरस के अतिरिक्त दो मोबाइल फोन व एक इण्डियन सिम, कुछ नम्बर तथा 13500 रूपये नगद भारतीय व 1330 रूपये नगद नेपाली मिले है, जिसके आधार पर संयुक्त टीम अग्रेत्तर विवेचनात्मक कार्यवाही/छानबीन कर रही है।

संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ी महिलाओ की पहचान सरस्वती सोनार (38) पत्नी भरत सोनार, झरना थापा (40) पत्नी दिल बहादुर थापा व लक्ष्मी गोतामे (28) पत्नी अर्जुन गोतामे निवासीगण 17 नम्बर गांव, वार्ड नं0-6, थाना लाली बाजार, जिला बर्दिया, प्रदेश सं.-5 राज्य व राष्ट्र नेपाल को मु0अ0सं0-12/2021, 13/2021, 14/2021 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट मे जेल रवाना कर दिया। पूछताछ में तीनों अभियुक्त महिलाओ ने स्वीकार किया कि बरामद मादक पदार्थ नेपाल से लेकर जंगल के रास्ते से पैदल सुजौली थाना क्षेत्र आकर वहां से साधन पकड़कर हरिद्वार उत्तराखण्ड जाने की फिराक में थी।

संयुक्त टीम में थाना सुजौली प्र0नि0 विनय कुमार सरोज, वरिष्ठ उ0नि0 बृजानन्द सिंह, हे0का0 विकास मिश्र, हे0का0 चन्दन नाथ, म0का0 सची भट्ट, म0का0 कनक सरो, एस0एस0बी0 70वीं वाहिनी के सहायक कमाण्डेंट मेघनाथ राउथ, निरीक्षक कमलेश यादव, निरीक्षक बलराम, मु0आ0 अनिल कुमार यादव, आ0 उमेश कुमार मौर्या, आ0 धीरज प्रताप सिंह, आ0 गंगाधर यादव, आ0 हरिओम मौर्या, म0आ0 स्नेहा दास व म0आ0 शीला भारती शामिल रहे।