थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को मिली सफलता

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बिना कस्टम शुल्क जमा अदा किये सवा लाख की अंग्रेजी दवाइयों को अवैध तरीके से नेपाल ले जाते समय भारत-नेपाल के पिलर संख्या-650/27 के पास एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।

एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थाना रूपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गश्त व वाहन चेकिंग के दौरान भारत-नेपाल के पिलर संख्या-650/27 के पास एक युवक को वाहन पर लादकर संदिग्ध वस्तु ले जाते देखा। जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न प्रकार की अंग्रजी दवाइयां बरामद हुई, जिसे युवक बिना कस्टम शुल्क जमा अदा किये अवैध तरीके से नेपाल ले जाने की कोशिश मे था। बराद अंग्रेजी दवाइयो की कीमत 1 लाख 17 हजार रूपये आंकी गई है।

थाना रूपईडीहा पुलिस ने अभियुक्त दाताराम पुत्र सुमिरन निवासी गोकुलपुर थाना रूपईडीहा को मु0अ0स0-185/2021 धारा-418, 420, 424 आईपीसी के तहत केस दर्ज जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम मे थाना रूपईडीहा के वरि0उप0 निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, का0 प्रमोद वर्मा, का0 मनोज गोड व एसएसबी के एएसआई नारायन सिंह, हे0का0 प्रदीप साही, का0 योगेंद्र सिंह शामिल रहे।