• गन्ने के खेत में बच्ची का सिर बरामद, धड़ का सुराग़ नहीं
  • गांव मे तेंदुए की आमद व बालिका की मौत से ग्रामीणों में दहशत
  • आदमखोर तेन्दुएं को पकड़ने के लिये वन विभाग ने लगाया पिंजड़ा

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराईच: कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज से सटे ग्राम चंदनपुर के मजरा कलंदरपुर मे पिता के साथ बैठी 8 वर्षीय बालिका को तेन्दुआ दबोच ले गया।

ग्रामीणो की मदद से पुलिस व वन टीम ने दूसरे दिन घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची का सिर बरामद किया। गांव मे तेंदुए की आमद व बालिका की मौत से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार की देर रात करीब 9 बजे देवतादीन यादव अपनी 8 वर्षीय पुत्री राधिका उर्फ अंशिका के साथ घर के बाहर बैठा था। इसी बीच अचानक लाइट के जाते ही अंधेरे का अंधेरे का फायदा उठाकर तेंदुआ अचानक आ धमका और झपट्टा मारकर बच्ची को दबोचकर पास के खेत मे ले गया। पिता की चीख-पुकार सुन दौड़े आस-पास के ग्रामीणों ने बच्ची को ढूंढने का काफी प्रयास किया।

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहंुची मोतीपुर वन रेंज व कार्यालय प्रभागीय वन अधिकारी व पुलिस टीम ने बच्ची को खोजने का भरसक प्रयास किया लेकिन बच्ची का कहीं भी पता नहीं चल सका।

सोमवार की सुबह पुनः वन व पुलिस टीम ने ग्रामीणो की मदद से बालिका की खोजबीन शुरू की तो घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर गन्ने के खेत में तेंदुए के हमले का शिकार हुई बच्ची का सिर बरामद हुआ। जबकि बालिका के धड़ का कोई सुराग नही लग सका। जबकि वन टीम ने आदमखोर तेन्दुएं को पकड़ने के लिये खेत मे पिंजडा लगाया है।