एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफर
बाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से लगा है उर्स मेला

बहराइच
नगर पंचायत जरवल में बहराइच-लखनऊ हाइवे के निकट बाबा अहमद शाह की मजार पर आयोजित उर्स में लगे झूले के अचानक टूट जाने से उस पर झूला झूल रहे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही एक बालिका की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत में लखनऊ हाइवे के निकट बाबा अहमद शाह की मजार है। मजार पर गुरुवार से सालाना उर्स का आयोजन हो रहा था। उर्स के मौके पर दूर-दराज से दुकानें लगी हुई है। जबकि बाहर से पहंुंचे एक युवक द्वारा झूला भी लगाया गया है। जिसका संचालन रात में हो रहा था। बीती रात करीब 10 बजे के बच्चे झूला झूल रहे थे। तभी अचानक झूला टूट जाने से उस पर बैठी सूफिया (16) पुत्री वसीम निवासी बसहिया, प्रतिभा चौधरी पुत्री सियाराम समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि उर्स मेले में झूला टूटने से भगदड़ मच गई।
आसपास के लोगों की सूचना पर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर सूफिया को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।