• कारोबारियो व ग्रामीणो की शिकायत पर पयागपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: पयागपुर पुलिस ने फूड चेकिंग के नाम पर वाकी-टाकी से धौस जमाकर व्यापारियो से अवैध धन उगाही करने वाले चार फर्जी फूड इंस्पेक्टरो को धर दबोचा। इनमे से दो जालसाज खुद को न्यूज चैनल का मीडिया कर्मी बताकर बचने की फिराक मे थे। पुलिस ने जालसाजो के पास से दो बाइके, एक वाकी टाकी व लूट के 12 हजार रूपये बरामद किया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार पयागपुर के भूपगंज बाजार में फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर दो बाइको पर चार युवको ने धौस जमाकर क्षेत्रीय कारोबारी खुश मोहम्मद से 3 हजार, नीलेश सिंह से 35 सौ तथा सागर किराना स्टोर के मालिक से 6 हजार रूपये वसूल लिये। जालसाज वाकी टाकी के द्वारा कारोबारियो पर रौब गालिब कर उन्हें झांसे मे लेकर उनसे अवैध धन उगाही मे मशगूल थे।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कुछ व्यापारियो को फर्जी फूड इंस्पेक्टरो व उनकी गतिविधियो पर शक होने पर कारोबारी पवन तिवारी व करुणेंद्र कुमार गुप्ता ने क्षेत्रीय पुलिस को फूड इंस्पेक्टरो की जानकारी दी। जिसके बाद पयागपुर थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने पयागपुर के खुटेहना में विभिन्न दुकानों से वाकी टाकी पर बात करते हुए फर्जी फूड इंस्पेक्टर द्वारा दुकानदारो से अवैध वसूली कर रहे चार अभियुक्तो को धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि फर्जी फूड इंस्पेक्टरो के गैंग का मास्टर माइंड अशहद आरिफ पुत्र मो0 आरिफ नि0 राजेन्द्रनगर थाना कोतवाली नगर गोण्डा है जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जबकि दो अभियुक्त अलग-अलग न्यूज चैनल की आईडी के नाम पर पुलिस भी धौस जमाने का प्रयास कर रहे थे, जिससे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो सके।

उन्होने बताया कि पुलिस टीम ने मास्टर माइंड अशहद आरिफ समेत ओम चतुर्वेदी पुत्र कृष्णकुमार चतुर्वेदी नि0 हारीपुर व तुशांक शुक्ला पुत्र स्व0 दीप कुमार शुक्ला नि0 पंतनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा तथा जावेद अहमद उर्फ बंटी पुत्र जमील अहमद नि0 नई बस्ती शिवगोपाल मन्दिर हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 262/21 धारा-170, 419, 420, 385, 506 भा0द0वि0 के तहत केस दर्ज सभी को जेल रवाना कर दिया।

गिरफ्तारी पुलिस टीम में पयागपुर थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह, उ0नि0 गोविन्द कुमार यादव, उ0नि0 श्री आनेन्द्र यादव, उ0नि0 नितिन उपाध्याय, हे0का0 मो0 यासीन, हे0का0 प्रभुनाथ तिवारी, हे0का0 रामलखन, हे0आ0चा0 पहलवान सिंह, का0 अजय राय, का0 प्रदीप मौर्या, का0 अमित सिह, का0 रविशंकर, कां0 रवीन्द्र यादव व रि0का0 विजयदीप सिंह शामिल रहे।

योजना के नाम पर जालसाज कर रहे थे वसूली
बहराइच: थाना पयागपुर के ग्राम हसुवापारा के मजरा गोबरे बाग निवासी वेद प्रकाश शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने फर्जी सर्वे अधिकारी बनकर आवास व शौचालय दिलवाने के नाम पर ग्रामवासियो से अवैध वसूली कर रहे आलोक कुमार पुत्र विनोद कुमार व देवेन्दर पुत्र मंगल निवासी बेलवा बैसा फत्तेपुरवा थाना विशेश्वरगंज को धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्तो को मु0अ0सं0-263/21 धारा-170, 384 भा0द0वि0 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी पुलिस टीम में उ0नि0 नरसिंह, हे0का0 सुनील कुमार यादव व का0 प्रदीप मौर्या शामिल रहे।