पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की लीक हुई बातचीत की आलोचना की है. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक संदेश में वकार यूनिस ने पूछा है कि आप लोग क्या करने की कोशिश कर रहे हैं?

वकार यूनिस ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये बहुत ही हास्यास्पद हरकत है, बाबर आजम देश के लिए एक संपत्ति हैं, ऐसा मत करो.

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के उस बयान को झूठ करार दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि चेयरमैन जका अशरफ, सीओओ और इंटरनेशनल क्रिकेट के निदेशक बाबर आजम के संदेश का जवाब नहीं दे रहे हैं. ‘जंग’ संवाददाता से बातचीत में बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाबर आजम ने आज तक चेयरमैन को फोन नहीं किया है.