अदनान
पाकिस्तान के बाबर आजम विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं । टी20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में बाबर आजम ने अबतक 264 रन बना लिए हैं.

बाबर आजम ने आज की पारी के दौरान श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा। महेला जयवर्धने ने 2012 विश्व कप में बतौर कप्तान 201 रन बनाए थे।

इसके अलावा बाबर आजम भी किसी एक विश्व टी20 संस्करण में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, बाबर आजम से पहले यह सम्मान सलमान बट को मिला था, जिन्होंने 2010 में 223 रन बनाए थे।

टी 20 विश्व कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है, विराट ने 2014 में सर्वाधिक 319 रन बनाए थे, विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बाबर आज़म को 56 रनों की ज़रुरत है, पाकिस्तान की टीम अगर फाइनल तक पहुँचती है तो बड़ी सम्भावना है कि बाबर विराट के इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर दें.

इसके अलावा बाबर आजम मौजूदा विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, जिसमें इंग्लैंड के जोस बटलर इस संस्करण में अब तक 240 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं, जबकि श्रीलंका की चरिता असलंका ने 231 रन बनाए हैं।