स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीटीवी से हर्जाने का नोटिस मिलने के बाद कानूनी लड़ाई लड़ने की घोषणा कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शोएब अख्तर ने एक बार फिर अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा है कि जब मैं पीटीवी के लिए काम कर रहा था, तो मेरी इज्जत बचाने में नाकाम रहने के बाद अब उन्होंने मुझे नोटिस भेजा है.”मैं एक फाइटर हूं और मैं किसी को नहीं छोड़ता. अब मैं यह कानूनी लड़ाई लड़ूंगा। उन्होंने कहा, “अब मेरे वकील सलमान नियाजी मामले को कानून के मुताबिक देखेंगे।”

गौरतलब है कि पीटीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान शोएब अख्तर और खेल एंकर नोमान नियाज के बीच विवाद लंबा खिंच गया था, जिसके बाद पीटीवी ने शोएब अख्तर को 10 करोड़ रुपये मुआवजे का नोटिस भेजा है.

अनुबंध के अनुसार पीटीवी से अनुबंध के बाद भी शोएब अख्तर दुसरे चैनल्स पर भी शरीक हो रहे थे, इसके अलावा बिना किसी नोटिस के रावलपिंडी एक्सप्रेस ने ऑन एयर अपना इस्तीफ़ा दे दिया था.