टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उनके ओपनिंग पार्टनर मोहम्मद रिजवान ने टी20 फॉर्मेट में विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस सलामी जोड़ी ने भारतीय ओपनर जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल का रिकॉर्ड को तोड़ा है।

दरअसल पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया। कराची में हुए इस मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे।

जवाब में 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर मेहमान टीम पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

पाकिस्तान की इस बड़ी जीत में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी कर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।

दोनों की यह चौथी 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी थी। टी20 इंटरनैशनल में बाबर और रिजवान की यह सर्वाधिक छठी सेंचुरी साझेदारी है। इसके साथ ही पाकिस्तान की इस जोड़ी ने भारत के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक 5 बार शतकीय साझेदारी की थी।

इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रिजवान ने 45 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 87 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान बाबर आजम ने 53 गेंदें खेलकर 79 रन बनाए,जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े थे।

बाबर का यह एक कैलेंडर वर्ष में टी20 क्रिकेट में 20वां अर्धशतकीय स्कोर है जो किसी भी बल्लेबाज का एक सिंगल ईयर में सर्वाधिक है।

वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली। सलामी जोड़ी ब्रेंडन किंग (43) और शमराह ब्रुक्स (49) ने भी टीम को अच्छी शुरूआत दी। बाद में डीएम ब्रावो ने 34 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 207 रनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।