स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में हैं . उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुए तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. रिज़वान T20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में दो हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान से पहले यह खास उपलब्धि अबतक किसी बल्लेबाज ने हासिल नहीं की थी.

पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज़ ने अब इंग्लिश काउंटी का रुख किया है जहाँ उन्होने ससेक्स के लिए खेलने का फैसला लिया है. क्लब ने उन्हें पूर्व कप्तान बेन ब्राउन की जगह टीम में चुना है.

ससेक्स के साथ जुड़ने के बाद रिजवान ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मैं 2022 समर सीजन के लिए ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनकर उत्साहित और काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने हमेशा से ही इस क्लब के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी है और ये क्लब हमेशा मेरे दिल के करीब था.

बात करें रिजवान के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 19 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 28 पारियों में 42.3 की एवरेज से 972 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 41 वनडे मुकाबले खेलते हुए 37 पारियों में 28.8 की एवरेज से 864 और 55 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 44 पारियों में 51.2 की एवरेज से 1639 रन बनाए हैं.