कराची: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम में किसी प्‍लेयर को कप्‍तान बनाना और पर्याप्‍त समय दिए बगैर उसके हटाना कोई नई बात नहीं है. पाकिस्‍तान क्रिेकेट बोर्ड ने हाल ही में अजहर अली को टेस्‍ट फॉर्मेट के लिए टीम का कप्‍तान बनाया था, अब खबर यह है कि पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली को न्यूजीलैंड दौरे से पहले पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

अजहर अली ने अब तक 81 टेस्ट मैच खेले हैं और वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. सूत्रों के अनुसार, क्रिकेट समिति का एक प्रभावशाली व्यक्ति उन्हें पद से हटाना चाहता है जबकि पीसीबी चेयरमैन और सीईओ भी अजहर को कप्तान बनाये रखने पर विचार करने की बात कह चुके हैं.

गौरतलब है कि अजहर को पिछले साल अक्टूबर में सरफराज अहमद की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया था. इन 12 महीनों में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट मैच गंवाए. उसने श्रीलंका और बांग्लादेश घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की लेकिन इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट मैच की सीरीज में उसे 0-1 से हार झेलनी पड़ी. सूत्रों के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अभी अजहर का स्थान लेने के प्रबल दावेदार हैं. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के CEO वसीम खान ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अजहर के भविष्य पर फैसला करने के लिये 11 नवंबर को बैठक होगी. इसमें नये मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति पर भी चर्चा होगी क्योंकि मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने यह पद छोड़ दिया है.