आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने बड़ा बयान दिया है। जिसने सपा चीफ अखिलेश यादव को ही बैकफुट पर ला दिया। जेल में बंद आजम से मिलकर निकली तंजीन ने कहा कि मुझे समाजवादी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है। आजम के समर्थक आरोप लगाते रहे हैं कि समाजवादी पार्टी ने उनसे मुंह फेर लिया है। कांग्रेस के इमरान मसूद को तो जैसे आपदा में अवसर मिल गया है। वे तो वैसे भी कहते रहते हैं कि समाजवादी पार्टी में मुसलमान दरी बिछाते हैं।

तंजीन फातिमा के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनके पास तो बस तीन विकल्प हैं। हम क्या कर सकते हैं। यूपी की बीजेपी सरकार उन पर अन्याय कर रही है। उन पर मकदमे पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं तो ऐसे में सरकार बदलने पर ही आजम खान को राहत मिल सकती है तो आप सब मिलकर सरकार बदलें। अखिलेश यादव ने कहा कि दूसरा रास्ता अदालत का है। उन्हें कोर्ट से इंसाफ मिल सकता है। तीसरा विकल्प तो भगवान है, मतलब ऊपर वाला।

कुछ समय पहले तक तंजीन फातिमा भी जेल में थीं। सीतापुर जाकर उन्होंने जेल में बंद अपने पति आजम खान से मिली। राज्य सभा सांसद रहीं तंजीन ने जेल से बाहर निकलते ही समाजवादी पार्टी पर बम फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं। मुझे बस अल्लाह से उम्मीद है। तंजीन अपने पति आजम की पसंद के आम लेकर भी गई थीं।