कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने एलान किया कि देश में कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा रही है और जल्द ही यह तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों को फ्री में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वीडिश-ब्रिटिश फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका से वैक्सीन की डील की थी। यह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ बनाई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में यह बनने के बाद 2.5 करोड़ नागरिकों को मुफ्त में देंगे।

देश में कोरोना वैक्सीन लोगों तक जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रमुख फार्मा कंपनियों से रोडमैप मांगा है। दरअसल, कोरोना की वैक्सीन के उत्पादन, वितरण आदि की मॉनिटरिंग को लेकर बने विशेषज्ञों की समिति ने सोमवार को देश की दिग्गज फार्मा कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की। इसी मुलाकात के दौरान कंपनियों से आगे का रोडमैप तैयार करने को कहा गया।

कोविड-19 के टीके को लेकर गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने विभिन्न टीकों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला सहित प्रमुख घरेलू दवा विनिर्माण कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बैठक पारस्परिक रूप से लाभप्रद और फलदायी रही। बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह को देशी कंपनियों द्वारा विकसित किए जा रहे विभिन्न टीकों के वर्तमान चरण के बारे में जानकारी दी गई।’’