कोरोना संकट के बीच एशिया के सबसे महंगे तलाक (ब्रेकअप) के बाद चीन की युआन लिपिंग नई अरबपति बनी हैं। तलाक शेन्जेन कांगतई बॉयोलॉजिकल प्रोडक्ट्स कंपनी के अध्यक्ष ड्यू वेइमिन और युआन लिपिंग के बीच हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार तलाक के एवज में ड्यू वेइमिन ने अपनी पूर्व पत्नी युआन लिपिंग को वैक्सीन मेकर के 161.3 मिलियन शेयर दिए। सोमवार को स्टॉक मार्केट बंद होने तक शेयरों की कीमत 3.2 अरब डॉलर आंकी गई।

49 वर्षीय कनाडाई नागरिक युआन लिपिंग अब इन शेयरों की अकेली मालिक हैं जो उन्हें पूर्व पति ड्यू वेइमिन को वोटिंग के अधिकार देते हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर के तहत मिले हैं। फिलहाल लिपिंग चीन के शहर शेन्जेन में रहती हैं। उन्होंने मई 2011 और अगस्त 2018 के बीच कांगतई कंपनी में डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। अब वह बीजिंग मिन्हाई बॉयोटेक्नोलॉजी कंपनी की वाइज जनरल मैनेजर हैं।

कांगताई कंपनी के शेयरों की कीमत पिछले एक साल में दोगुने से अधिक हो गई है। कोरोना वायरस से लड़ने वैक्सीन विकसित करने की घोषणा के बाद फरवरी 2020 के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल जारी है। हालांकि मंगलवार को तलाक की खबरों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है। हांगकांग में सुबह 9:43 बजे तक 3.1 फीसदी का नुकसान हुआ और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर 12.9 अरब डॉलर हो गया।