उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह का शादी के 22 साल बाद तलाक हो गया। स्वाति सिंह योगी -1 में मंत्री पद भी संभाल चुकी हैं। स्वाति ने साल 2012 में कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल की थी। अब लखनऊ के एडिशनल चीफ जस्टिस देवेंद्र नाथ ने तलाक याचिका पर अपना फैसला सुनाया है।

बता दें कि दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह विद्यार्थी परिषद के दिनों से साथ थे. दोनों ने लगभग एक साथ राजनीति में प्रवेश किया और अपने करियर की शुरुआत की। रिश्ते के शुरुआती दिनों की बात करें तो स्वाति सिंह उस वक्त इलाहाबाद से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं, जबकि दयाशंकर सिंह लखनऊ यूनिवर्सिटी में सक्रिय छात्र नेता थे. दोनों विश्वविद्यालयों के कार्यक्रमों में मिलते थे।

कहा जाता है कि इस तरह दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 18 मई 2001 को स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह ने शादी कर ली थी। इसके बाद स्वाति सिंह ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना शुरू किया। स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह यूपी के बलिया जिले के रहने वाले हैं. मई 2001 में शादी के बाद दोनों को एक बेटा और एक बेटी हुई।