लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंडक से गरीबों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । राजधानी के महानगर क्षेत्र की स्लम बस्ती पंतनगर और इंद्रप्रस्थ नगर के निर्धन वर्ग के परिवारों में तीन जनवरी को शिव मंदिर प्रांगण में गर्म कम्बल का वितरण किया गया। इस स्लम बस्ती में घरों में काम करने वाले ,रेहड़ी दुकानदार और मजदूरी करके अपना पेट भरने वाले रहते हैं । वितरण का ये कार्यक्रम आशा वेलफ़ेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया। संस्था के सदस्य श्री नीरज के द्वारा कम्बलों का प्रबंध करवाया गया। इस दौरान बच्चो को बिस्किट फल भी दिए गए। वितरण कार्यक्रम में आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बृजेंद्र बहादुर मौर्य, संस्था की सचिव ज्योति मेहरोत्रा, मीडिया प्रभारी अजंली पांडेय, युवा संगठन सचिव अभिषेक सिन्हा के अलावा अनीता सिंह,पूजा सिंह, मीनाक्षी श्रीवास्तव, विमला रावत और शीबा खान बढ़चढ़कर सहयोग किया।

https://www.youtube.com/watch?v=k53HkqufkQ0

इस दौरान दी मदर्स लैप संस्था से मानसी प्रीत और मोहित सिंह समेत अमित सिंह चौहान, प्रतीक दुबे, शहनाज, शबनम,कासिम का विशेष सहयोग रहा। मानसी प्रीत इस स्लम बस्ती में अपनी टीम के साथ मिलकर यहां के निर्धन परिवारों के शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर पूर्व से ही कार्य कर रहे है।