राजनीति

अपना दल कमेरावादी ने सपा को लौटाई सारी सीटें

टीम इंस्टेंटखबर
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले राउंड के 10 फरवरी को मतदान से पहले अपना दल कमेरावादी पार्टी ने गठबंधन से नाता तोड़ लिया है, खबर के मुताबिक गठबंधन में कृष्णा पटेल के दल को 18 सीटें मिलने की बात हुई थी, इसमें 7 उम्मीदवार उन्होंने घोषित कर दिए हैं , वहीं अब सभी सीटें वापस करने की बात कही जा रही है.

सपा ने इलाहाबाद पश्चिम सीट से अमरनाथ मौर्य को प्रत्याशी के तौर पर उतार दिया है, जब कि यह सीट अपना दल के खाते में थी. समाजवादी पार्टी ने सिराथू सीट से अपने सिंबल पर पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. सपा के इस फैसले से पार्टी के दूसरे नेताओं में नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. इलाहाबाद पश्चिम सीट पर सपा की तरफ से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अपना दल कमेरावादी ने सभी सीटों को वापस लौटाने का फैसला लिया है.

बता दें कि सपा गठबंधन में अपना दल कमेरावादी को वाराणसी की रोहनिया, पिंडारा, जौनपुर की मड़ियाहूं, मिर्जापुर की एक सीट के साथ ही सोनभद्र की घोरावाल सीट और प्रतापगढ़ की सदर सीट दी गई थी. इसमें इलाहाबाद पश्चिम की भी एक सीट शामिल थी, इस सीट पर पहले चरण की वोटिंग 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. सपा की तरफ से इस सीट पर उम्मीदवार उतारे जाने से गठबंधन में मतभेद की स्थिति पैदा हो गई है.

खबर के मुताबिक अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वह नहीं चाहते कि गठबंधन में कोई भी विवाद या भ्रम हो, यही वजह है कि उन्होंने सभी सीटों को वापस लौटाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सपा खुद उन सीटों को तय करले, जिस पर वह अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है.

उन्होंने कहा कि जिस सीट पर कोई विवाद न हो वह उन्हें दे दी जाए. कृष्णा पटेल की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अगर सपा उन्हें एक भी सीट नहीं देती है तो भी वह गठबंधन में बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे.

पार्टी ने साफ किया कि उनकी लड़ाई पिछड़ों के लिए है. अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय महासचिव की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने सभी सीटें वापस करने की जानकारी उदयवीर सिंह को दे दी है. उदयवीर सिंह दोनों दलों के गठबंधन को देख रहे हैं.

Share

हाल की खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की…

अप्रैल 30, 2024

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024