दिल्ली: कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक और मादा तेंदुए की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि त्ब्लिशी पार्क में मादा चीता मृत पाई गई है। पिछले 4 महीनों में कूनो नेशनल पार्क में 6 चीते और तीन शावकों सहित कुल 9 चीतों की मौत हो गई है। वर्तमान में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में केवल 14 चीते और एक शावक बचे हैं। जिसके चलते इस प्रोजेक्ट को लेकर भी पार्क प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. फिलहाल मादा चीता की मौत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों चीतों की लगातार हो रही मौत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. जिसमें चीतों को लेकर चर्चा हुई. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की एक टीम भी कूनो पार्क में है, जो लगातार चीतों पर नजर रख रही है. चीतों के गले में कॉलर आईडी की भी दिक्कत थी. बताया जा रहा था कि चीतों के गले में पहने जाने वाले कॉलर आईडी की वजह से उन्हें संक्रमण हो रहा है. जिसके बाद उसके गले से कॉलर आईडी हटा दी गई। वहीं सभी चीतों को भी खुले मैदान से वापस बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया. बता दें कि अब तक कूनों में जो चीते मरे हैं। उन सभी के अलग-अलग कारण रहे हैं. आपसी लड़ाई के बाद कुछ चीते बुरी तरह घायल हो गए. जबकि कुछ तेंदुए डिहाइड्रेशन के शिकार थे. इसके अलावा हाल ही में एक तेंदुए की मौत का कारण गर्दन के आसपास कॉलर आईडी से हुआ संक्रमण था. ऐसे में अब एक जांच टीम कूनो पार्क में भी जांच में जुटी है.