नई दिल्ली: CWC बैठक में राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर कुछ नेताओं की लिखी गई चिट्ठी पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद कपिल सिब्बल ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने कहा है कि पिछले 30 सालों में उन्होंने कभी बीजेपी के पक्ष में बात नहीं की।

कांग्रेस नेतृत्व के भविष्य को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कि जरिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हो रही है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ नेताओं द्वारा पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे देंगे।