स्पोर्ट्स डेस्क
गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पंड्या (67 रन) के अर्धशतक की बदौलत शनिवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट पर 156 रन बनाये।

आंद्रे रसेल आईपीएल के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर या उससे कम समय में चार विकेट लिए हैं। पिछला रिकॉर्ड लक्ष्मी रतन शुक्ला का था, जिन्होंने 5 गेंद में 6 रन देकर 3 विकेट लिए थे और श्रेयस गोपाल ने 2019 में 1 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट निकाले थे।

पंड्या के अलावा डेविड मिलर ने 27 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 25 रन का योगदान दिया। राहुल तेवतिया ने 17 रन बनाये। केकेआर के लिये टिम साउदी ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आये आंद्रे रसेल ने पांच रन देकर चार विकेट झटके। उमेश यादव और शिवम मावी को एक एक विकेट मिला।