नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस सांसद के ‘सरेंडर मोदी’ वाले बयान पर पलटवार किया है। शाह ने कहा, ‘पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए, करंगे। सन 1962 से आज दो-दो हाथ हो जाएं। गृह मंत्री ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में ये बात कही।

राहुल ने पीएम को बताया था ‘‘सरेंडर मोदी’’
बीते हफ्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारतीय भू्-भाग चीन को सौंपे जाने का आरोप लगाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘‘सरेंडर मोदी’’ हैं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में यह कहा, जिसमें उन्होंने एक विदेशी प्रकाशन के आलेख को भी संलग्न किया है। उसका शीर्षक है ‘‘भारत की चीन के प्रति तुष्टीकरण की नीति का खुलासा हुआ।’’

ट्वीट में कहा था यह
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।’’ उन्होंने ट्विटर पर यह भी लिखा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने कहा- ना कोई देश में घुसा, ना ही हमारी ज़मीन पर किसी ने कब्ज़ा किया। लेकिन सैटेलाइट फ़ोटो साफ़ दिखाती हैं कि चीन ने पैंगोंग त्सो के पास भारत माता की पावन धरती पर कब्ज़ा कर लिया है।’’ राहुल गांधी ने दूसरे ट्वीट के साथ एक समाचार चैनल का ‘क्लिप’ पोस्ट किया जिसमें सेटेलाइट तस्वीरों की मदद से चीनी कब्जे में भारतीय क्षेत्र को दर्शाया गया है।