टीम इंस्टेंटखबर
संयुक्त राष्ट्रसंघ, यूनीसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा कई अन्य संगठनों की ओर से अफ़ग़ानिस्तान के बारे में दी जाने वाली चेतावनियों के बाद अमरीका ने तालेबान से कुछ प्रतिबंध हटाने की बात कही है।

न्यूज़ एजेंसी रोएटर्ज़ के अनुसार कई अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों ने चेतावनी दी है कि अफ़ग़ानिस्तान के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं है। अमरीका के वित्त मंत्रालय ने एलान किया है कि यह अन्तर्राष्ट्रीय संगठन अफ़ग़ानिस्तान के लिए खाद्ध पदार्थ और दवाएं भेज सकते हैं।

हालांकि अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान की जनता के लिए कुछ ढील दी है वहीँ अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान के लगभग 10 अरब डाॅलरों को सीज़ कर रखा है। अमरीका का कहना है कि वह इन पैसों को तालेबान के हाथों में नहीं जाने देगा।

याद रहे कि अशरफ़ ग़नी की सरकार गिरने के बाद अफ़ग़ानिस्तान में कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो गई हैं जिनमें आर्थिक समस्या सर्वोपरि है। यह समस्या दिन-प्रतिदिन बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है। जबसे तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की बागडोर अपने हाथों में ली है तब से इस देश के लिए कुछ मानवीय सहायताओं को रोक दिया गया है।

तालेबान अमरीका की प्रतिबंधों की सूची में शामिल है किंतु इसका भुगतान तालेबान नहीं बल्कि अफ़ग़ानिस्तान की जनता को करना पड़ रहा है। अफ़ग़ानिस्तान के ख़राब हालात की वजह से हज़ारों लोग इस देश से पलायन करने पर मजबूर हुए हैं जो दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।