टीम इंस्टेंटखबर
रूस के विदेश उपमंत्री मुताबिक अमरीका ने सीरिया के टुकड़े करने की योजना तैयार कर ली है, लेकिन साथ में यह भी कहा है कि माॅस्को उसका खुलकर विरोध करेगा और अमरीकी षडयंत्र को कभी भी सफल नहीं होने देगा।

सरगेई रियाबकोफ ने रश्याटूडे को दिये साक्षात्कार में कहा कि सीरिया में अब तक अस्थिरता और झड़पों का कारण वहां पर अमरीका की ग़ैर क़ानूनी उपस्थिति है। उन्होंने बताया कि अमरीका के पास सीरिया को विभाजित करने की योजना मौजूद है किंतु हम उसको व्यवहारिक नहीं होने देंगे।

रियाबकोफ के अनुसार हम सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के आधार पर ही काम करेंगे जिसमे सीरिया की एकता और अखण्डता पर बल दिया गया है।

दूसरी ओर सीरिया के बश्शार असद मंगलवार को अपनी अघोषित यात्रा पर माॅस्कों पहुंचे जहां पर उन्होंने रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन से भेंटवार्ता की। इस भेंटवार्ता में सीरिया की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया।

याद रहे कि सीरिया की सरकार अपने देश में अमरीकी उपस्थिति को ग़ैर क़ानूनी मानती है। दमिश्क़ से संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद से बारंबार यह मांग की है कि वह इस बारे में गंभीरता से क़दम उठाए।