टीम इंस्टेंटखबर
अफग़ानिस्तान के भूतपूर्व रक्षामंत्री के भाई और वर्तमान समय में तालेबान के सामने डट जाने वाले अहमद वली मसूद ने बताया है कि तालेबान ने पंजशीर तक पहुंचने के सारे रास्ते काट दिये हैं।

उन्होंने कहा है कि इस समय अफ़ग़ानिस्तान की जनता विशेषकर पंजशीर घाटी के वासियों की सहायता का सबसे अच्छा रास्ता अन्तर्राष्ट्रीय सहायता के माध्यम से है। अहमद वली मसूद ने चीन के सीजीटीएन चैनेल को दिये साक्षात्कार में अफ़ग़ानिस्तान की ताज़ा हालत को बहुत ही दयनीय बताया है।

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की आज़ादी तक हम तालेबान का मुक़ाबला करते रहेंगे। याद रहे कि पंजशीर घाटी में अहमद मसूद के नेतृत्व वाला मोर्चा तालेबान से मुक़ाबला कर रहा है।

तालेबान, पंजशीर घाटी के लोगों का दमन करने के लिए हर हरबे को अपना रहे हैं। पंजशीर घाटी के बारे में मीडिया में परस्पर विरोधी समाचार आर रहे हैं।