लक्ष्य की पलवल टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत हरियाणा के जिला पलवल के गांव टिकरी ब्राह्मण में एक कैडर कैंप का आयोजन किया जिसमें गांव के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |


बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के मानने वाले लोग कभी भी मैदान छोड़कर नहीं भागते है वे तो अधिकारों के लिए ईमानदारी से निरन्तर संघर्ष करते है अर्थात् अम्बेडकरवादी चुनौतियों से घबराते नहीं है बल्कि चुनौतियों से टकराते है तथा  महापुरषों के कारवां को आगे बढ़ाने में अहम् भूमिका निभाते है। ऐसे लोग ही समाज में परिवर्तन लाते है जिसका  बहुत बड़ा उदाहरण मान्यवर कांशीराम साहब है जिन्होंने बहुजन समाज को लेने वाले के बजाये देने वाला समाज बना दिया अर्थात् बहुजन समाज को गुलामी से निकालकर हुक्मरान बना दिया। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही।


*इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर कविता जाटव, मंजू गौतम, दयावती कर्दम, नीरज नाहरवाल, नेत्रपाल, पवन छोकर, बिट्टू, योगेश बौद्ध, एडवोकेट बिजेंद्र निमेश, गंगा लाल गौतम, निर्मल सिंह, दौलत राम बौद्ध, तथा लक्ष्य के  राष्ट्रीय प्रवक्ता के पी गौतम ने हिस्सा लिया।
कैडर कैम्प को सफल बनाने में लक्ष्य कमांडर महेश कुमार, सोनू कुमार व नवीन ने अहम भूमिका निभाई |