नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (amazon) को अपना एक फैसला वापस लेना पड़ा है। अमेजन ने अपने कर्मचारियों को तुरंत टिक टॉक ऐप हटाने के लिए ईमेल किया था। लेकिन अब अपने उसी आदेश को लेकर अमेजन बैकफुट पर आ गया है जिसमें उसने कर्मचारियों को टिक टॉक ऐप (TikTok app) हटाने के लिए कहा था।

अमेज़ॉन की सफाई
ईमेल भेजने के पांच घंटे बाद ही अमेजन की तरफ से सफाई दी गई कि मेल गलती से चला गया था। अमेजन ने अपनी सफाई में बताया कि कुछ कर्मचारियों को गलती से ईमेल भेजे गए। टिक टॉक के संबंध में फिलहाल हमारी नीतियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सुरक्षा के लिए बताया था खतरा
ऐप हटाने के लिए कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में टिक टॉक ऐप को सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था। कंपनी का कहना है कि चीनी ऐप सुरक्षा के लिए खतरा है, इसलिए उस फोन पर टिक टॉक इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जिस पर अमेजन से ईमेल आते हैं।

गलती मानी
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने टिकटॉक हटाने संबंधी ईमेल को गलती (error) करार दिया है। वॉलमार्ट के बाद अमेजन अमेरिका का दूसरी सबसे बड़ी निजी एंप्लॉयर है। दुनिया भर में अमेजन के 8.40 लाख से अधिक कर्मचारी हैं।