टीम इंस्टेंटखबर
जेवर एयरपोर्ट का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया मगर उससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके केंद्र पर आरोप लगाया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय फ़िरोज़ाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति मोदी सरकार ने रोकी न होती तो इस समय ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मौका मिलता और यूपी का वैकासिक शृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता. सपा ही देगी यूपी के विकास को नयी उड़ान.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगी, जिसे बढ़ाकर 80 लाख मीट्रिक टन किया जाएगा. इस कार्गो हब से औद्योगिक उत्पादों की आवाजाही की सुविधा मिलेगी. इससे स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. देश में पहली बार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जहाजों के मेंटेनेंस के लिए बड़ा मेंटेनेंस सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए अब तक देश के जहाज विदेश जाया करते थे.