टीम इंस्टेंटखबर
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद हुए एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों के चुनावों भाजपा का सूपड़ा साफ़ होने से सपा प्रमुख बहुत गदगद हैं, इन चुनावों में भाजपा की हार को अखिलेश यादव ने बड़ा संकेत बताया है.

अखिलेश यादव ने रविवार को शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ट्वीटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “उन्हें और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी. टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा जी ने आसनसोल लोकसभा से 3 लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हराकर जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है उसके लिए उन्हें और सुश्री ममता बनर्जी जी के कुशल नेतृत्व को हार्दिक बधाई! भाजपा का विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटें हारना बड़ा संकेत है.”

शनिवार को सामने आए चुनाव परिणाम में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने निकटवर्ती भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल के मुकाबले तीन लाख 534 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. शत्रुघ्न सिन्हा को छह वाख 52 हजार 586 लोगों ने मतदान किया था, जबकि अग्निमित्र पॉल को महज तीन लाख 52 हजार 083 लोगों ने वोट किया था. इसी तरह से बालीगंज में पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी विजयी रहे थे और वहां बीजेपी की उम्मीदवार केया घोष तीसरे नंबर पर रही थी.