दिल्ली:
शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अजिंक्य रहाणे की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का राज़ सामने आ गया है, सीएसके की टीम की ओर से डेब्यू करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई। रहाणे ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 19 गेंदों में आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली। उन्होंने 27 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के ठोक 225.93 की स्ट्राइक रेट से कुल 61 रन कूटे। रहाणे का ये रूप आज से पहले शायद ही किसी ने देखा हो। उन्होंने इतनी विस्फोटक बल्लेबाजी कैसे की, मैच के बाद एमएस धोनी ने इसके बारे में खुलासा किया।

धोनी ने कहा- सीजन की शुरुआत में मैंने और जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) ने बात की थी। मैंने उनसे कहा था कि अपनी ताकत से खेलो। अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर फील्ड में हलचल मचा दो। मैंने उनसे कहा कि जाओ और खेल का पूरा आनंद लो। तनाव मत लेना, हम तुम्हें बैक करेंगे। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और वह जिस तरह से आउट हुए उससे खुश नहीं थे।

धोनी ने दीपक चाहर पर कहा- यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक को खो दिया। अच्छी बात यह है कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। 7 ओवर के बाद यह थोड़ी मुड़ने लगी। स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। मंगला और प्रीटोरियस ने शानदार गेंदबाजी की। तुषार देशपांडे की तारीफ कर धोनी ने कहा- हम उस पर विश्वास करते हैं और जब आप नए होते हैं तो आप दबाव में होते हैं, लेकिन आईपीएल में कुछ साल खेलने से अलग तरह का दबाव आता है। उनका घरेलू सीजन शानदार रहा, वह सुधार कर रहे हैं।