एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का लखनऊ में जश्न मनाया और उत्तर प्रदेश की बेहतरीन महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स को सम्मानित किया। एयरटेल पेमेंट्स भारत में बैंकिंग की उपलब्धता बढ़ाने और सभी लोगों को बैंकिंग के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मिशन में महिलाओं की अहम भूमिका है और बैंक यह सुनिश्चित करता है कि उनका देशभर में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में अहम सहयोग रहे। खासतौर पर महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स जिन्होंने बैंकिंग और वंचित समुदायों के बीच की दूरी को कम करने में अहम योगदान दिया है।

इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक महिलाओं की इसी अहम भूमिका का जश्न मना रहा है, जो वित्तीय सेवाओं को बढ़ाने में मदद कर रही हैं। लखनऊ के एक नामचीन होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में असिस्टेंट लेबर कमीशनर, उत्तर प्रदेश निक्की झा और जनरल मैनेजर – वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ सोनाली दास ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के हौसलों को बुलंद किया। पिछले कुछ वर्षों में, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने 5 लाख से ज्यादा बैंकिंग पॉइंट्स के साथ देश के सबसे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई हैं। इन बैंकिंग पॉइंट्स को बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स द्वारा संचालित किया जाता है जिन्हें बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

उत्तर प्रदेश में एयरटेल पेमेंट्स बैंक 1 लाख 27,000 से भी ज़्यादा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के साथ काम कर रहा है जिनमें से लगभग 21,500 से भी ज्यादा महिलाएं हैं। इनमें से 80% से ज़्यादा महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स ऐसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं जहां बैंकिंग सुविधाएं बहुत कम या ना के बराबर हैं। इस मौके पर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एयरटेल पेमेंट्स बैंक शिल्पी कपूर ने एक विशेष बातचीत में इस पूरे अभियान में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के द्वारा वित्तीय समावेशन और महिलाओं द्वारा बैंकिंग सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने पर और इस कामयाब सफर की सफलता पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हमेशा यही रहेगी कि हम उनकी सफलता को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाएं और ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण की इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।