ग्वालियर: पिछले 85 दिन से किसान लगातार सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। किसान संगठन के इस रवैये पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को दो टूक कहते हुए कहा कि, भीड़ जमा करने से कानून नहीं बदलने वाला।

भीड़ जमा करने से नहीं बदलेगा कानून
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान तोमर ने कहा, “सरकार ने कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के 12 दौर की बातचीत कर चुके हैं। लेकिन किसान कानून में कमियां बताने के बजाय तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। भीड़ इकठ्ठा कर लो और बोलो इसे वापस लो ऐसा नहीं होता।”

प्रावधानों को बदल सकती है सरकार
कृषि मंत्री ने कहा, “किसान संगठन कानून वापस लेने के बजाय इसमें कमियां क्या है वह बताए। सरकार वह सभी कमियां सुधारने और कानून में संशोधन करने के लिए तैयार है। किसान बताए कौनसे प्रावधान है जो किसानों के लिए गलत है, हम उसे बदलने के लिए तैयार है।” उन्होंने कहा, “सरकार आज भी प्रावधानों को बदलने के लिए तैयार है। ”