देश

Agnipath: हिंसा के कारण नहीं हुई आरक्षण की घोषणा, सेना प्रमुखों का स्पष्टीकरण, पुरानी भर्ती प्रक्रिया ख़त्म

नई दिल्ली:
सरकार की सेना में नई भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच सेना प्रमुखों ने एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने किसी भी सूरत में अग्निपथ योजना के वापस नहीं होने की घोषणा की है इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगजनी, तोड़फोड़ के लिए सेना में कोई जगह नहीं। भर्ती से पहले हर उम्मीदवार को एक प्रमाण पत्र देना होगा कि वे इस विरोध का हिस्सा नहीं थे। इसके साथ ही आवेदनकर्ताओं के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है, उसके बिना कोई भी शामिल नहीं हो सकता।

जनरल पूरी कहा कि जिनके खिलाफ हिंसा की कोई FIR दर्ज होगी तो वे इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं। जनरल पुरी ने आगे कहा, “हमने इस योजना को लेकर हाल में हुई हिंसा का अनुमान नहीं लगाया था। सशस्त्र बलों में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुरी ने कहा, “यह सुधार लंबे समय से लंबित था। हम इस सुधार के साथ युवावस्था और अनुभव लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने आगे कहा कि हमें अगले 4-5 वर्षों में 50,000-60,000 सैनिकों की जरूरत होगी और बाद में यह बढ़कर सवा लाख हो जाएगी। हमने योजना का विश्लेषण करने के लिए 46,000 से छोटी शुरुआत की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा पूर्व नियोजित थी, यह अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद हुई आगजनी की प्रतिक्रिया में नहीं लिया गया निर्णय नहीं था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी स्पष्ट कर दिया कि सेना में पुराणी भर्ती प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, अब सारी भर्तियां अग्निपथ योजना के माध्यम से ही होंगीं।

लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने कहा कि सेना भर्ती के लिए रैलियां अगस्त की पहली छमाही में शुरू होंगी और ‘अग्निवीर’ की पहली खेप दिसंबर के पहले सप्ताह तक आ जाएगी. उन्होंने कहा कि सेना 83 भर्ती रैलियां करेगी और देश के ‘हर गांव’ को छूएगी. वहीँ नौसेना के लिए ‘अग्निवीर’ का पहला जत्था 21 नवंबर तक प्रशिक्षण के लिए ओडिशा के आईएनएस चिल्का पहुंचेगा. वायु सेना इस साल दिसंबर तक ‘अग्निवीर’ के पहले बैच का नामांकन करेगी और प्रशिक्षण उसी महीने शुरू होगा.

Share
Tags: agnipath

हाल की खबर

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024