नई दिल्ली:
चलिए सेना, केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के बाद अब बीजेपी ने भी अपने ऑफिसों में नियुक्तियों के लिए प्राथमिकता देने का एलान कर दिया है. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अगर उन्हें भाजपा ऑफिस में सिक्योरिटी गॉर्ड रखना पड़े तो मैं अग्निवीर को ही प्राथमिकता दूंगा।

एनडीटीवी से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘अमेरिका, चीन, फ्रांस में कॉन्ट्रैक्ट आधार पर सेना में भर्ती होती है। हमारे यहां सेना से रिटायर होने की उम्र ज्यादा है। सरकार ने उसे कम करने का फैसला लिया है। जब सेना से अग्निवीर का तमगा लेकर रिटायर होंगे और अगर मुझे इस ऑफिस में, बीजेपी की ऑफिस में सिक्योरिटी (गार्ड) रखना पड़े तो मैं अग्निवीर को ही प्राथमिकता दूंगा।’

बता दें कि इस योजना की घोषणा के बाद से बिहार और यूपी समेत कई राज्यों में हाल के दिनों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इस बीच केंद्र की ओर से शनिवार को अर्धसैनिक बलों और रक्षा मंत्रालयों की नियुक्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा भी की गई। जारी प्रदर्शन के बीच कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल भी केंद्र पर हमलावर हो गए हैं।