नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन और तेज हो गया है. इसी को लेकर किसान संगठन रोजाना बैठक कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। रविवार को सिंघु बॉर्डर पर आयोजित प्रेस वार्ता में किसानों ने कहा, “13 जनवरी को हम कृषि क़ानूनों की कॉपियां जलाकर लोहड़ी के त्योहार को मनाएंगे। 6-20जनवरी के बीच देशभर में किसानों के पक्ष में धरना-प्रदर्शन, मार्च आदि आयोजित किए जाएंगे। 23 जनवरी को आज़ाद हिन्द किसान दिवस मनाया जाएगा।”

ज़िद छोड़े सरकार
किसान नेता ओंकार सिंह ने कहा, “आज 37 वां दिन है, सरकार को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए। जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, हम वापस नहीं जाएंगे। यह निराशाजनक है कि किसान अपनी जान गंवा रहे हैं। कई किसान ठंड को दूर कर रहे हैं, फिर भी सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।”