मुंबई: फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत के को-एक्टर संदीप नाहर ने गोरेगांव स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है। उन्होंने फेसबुक पर सुसाइड नोट भी छोड़ी जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए है। मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी. मुंबई पुलिस ने बताया कि अभिनेता संदीप नाहर मुंबई के गोरेगांव इलाके में अपने आवास पर मृत पाए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संदीप एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और केसरी जैसी कई फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके है। इससे पहले संदीप पत्नी और हालात से तंग आकर‌ खुदकुशी करने की धमकी भरा वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया था

संदीप ने फेसबुक पर 10 मिनट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ”मुझे आपने कई फिल्मों में देखा होगा। एमएस धोनी में मैंने छोटू भैया का किरदार निभाया था। आज यह वीडियो बनाने का मकसद है। मकसद ये है कि हमारी जिंदगी में कई प्रॉब्लम चल रही है। मैं दिमागी तौर पर स्टेबल नहीं हूं। इसकी वजह मेरी पत्नी कंचन शर्मा है। डेढ़-दो साल से मैं ट्रॉमा से गुजर रहा हूं। मैंने पत्नी को बार-बार समझाया है। 365 दिन लड़ना, हर रोज सुसाइड की बात करना। वो कहती है मैं मर जाऊंगी और तुझे फंसा दूंगी।”

संदीप वीडियो में कहा, “मैं परेशान हो चुका हूं। मेरी फैमिली को गाली देती है। मां को गाली देती है। मैं उसके सामने घर वालों का फोन नहीं उठा पाता हूं। मेरा नाम किसी से भी जोड़ देती है। शक करती है। शक का इलाज नहीं है। हर समय लड़ती है। पिछले दिनों घर से भाग गई थी। मैं फिर ढूंढने लगा। इसकी मां इसका साथ देती है। केस करने की धमकी देती है।”

बॉलीवुड एक्टर अपनी सुसाइड नोट में कह रहे हैं कि कंचन का 2015-16 में एक एक्स था। जिसके साथ छह साल ये रही है। इसने अपने एक एक्स को जेल भिजवाया एक झूठे केस में। मैंने इससे तरस खाकर शादी की थी। साथ देने के लिए 2019 की बात है। हमारी नहीं बनी। कोरोना की वजह से जब घर गया तो वहां उसका वेलकम किया।

संदीप ने आगे कहा, “दोस्तों अगर मैं कुछ करता हूं तो घर वालों को ये (कंचन) परेशान नहीं करे। मेरी फैमिली से ये बहुत नफरत करती है। केस नहीं करे। बुलेट डैडी को देना चाहता हूं। चेन मां को देना चाहता हूं। कैश कंचन ले जाए। उसे गलतियों का कभी एहसास नहीं होता है। मैं चाहता हूं कि गलतियों का एहसास हो। अगर वो आगे शादी करती है तो उसके दिमाग का कोई इलाज जरूर करा दे।”