टीम इंस्टेंटखबर
बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में आज होने वाली चुनावी रैली के रद्द होने के बाद अब 9 जनवरी को लखनऊ में होने वाली रैली भी टल गई है.

सूत्रों के मुताबिक बारिश की आशंका और कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे पहले आज पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली को भी भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी पिछले एक महीने में उत्तर प्रदेश में 8 रैलियां कर चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने लखनऊ में 8 और 9 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है, यही कारण है कि पीएम मोदी की रैली को टाल दिया गया है. इधर, कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत पांच चुनावी राज्यों में अगले 15 दिनों के लिए बड़ी जनसभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है.

वहीँ पंजाब की रैली रद्द होने पर भाजपा ने राजनीति शुरू कर दी है, ख़बरों के अनुसार प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाई ओवर उस समय फंस गया जब वहां प्रदर्शनकारी किसानों ने अवरोधक लगा दिए. गृह मंत्रालय ने भी इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सीधे सीधे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह पर यह आरोप लगा दिया कि उन्हें कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

वैसे सोशल मीडिया पर कई ऐसी विडिओ और तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि मैदान में पड़ी कुर्सियां ख़ाली हैं हालाँकि मौसम भी ख़राब था.