पटना:
महाराष्ट्र में तो बगावत का माहौल चल ही रहा था लेकिन देखा जाय तो बिहार में शिवसेना भी बड़ी बगावत का आज खुलासा हुआ. बिहार के सीमांचल में 5 विधायकों की जीत से लम्बी पतंग उड़ाने वाली AIMIM के चार विधायक लालटेन यानी तेजस्वी यादव की राजद के साथ हो लिए हैं. खबर के अनुसार आज अचानक ही दोपहर बाद तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में AIMIM के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी चारों विधायक मौजूद थे.

AIMIM पार्टी के जिन विधायकों ने राजद में शामिल होने का फैसला लिया है, उनमें कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी शामिल हैं.

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. राजद के 75 विधायक चुनकर आए थे और बीजेपी के 74 थे. इस चुनाव में VIP के टिकट पर चार उम्मीदवार जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे, जिसमें एक का निधन हो गया था. ऐसे में तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इससे बीजेपी का आंकड़ा 77 पहुंच गया था. वहीं आरजेडी के विधायकों के आंकड़े को देखे तो 2020 में 75 विधायक जीते थे और 2022 में हुए उपचुनाव में एक सीट RJD के खाते में आई. इससे उसका आंकड़ा 76 पहुंच गया था. अब ओवैसी की पार्टी के चार विधायक आरजेडी में शामिल होने से उसके 80 विधायक हो गए हैं और वो सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.