टीम इंस्टेंटखबर
खुले में नमाज पर हिन्दू संगठनों के मचाये गए हंगामों का विवाद अब बिहार तक पहुंच गया है. शनिवार को बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि वो नीतीश सरकार से मांग करेंगे कि बिहार में भी ‘खुले में नमाज’ पढ़ने पर रोक लगाई जाए.

उन्होंने कहा कि, “वो निश्चित रूप से बिहार में खुले में शुक्रवार को नमाज पढ़ने पर रोक लगाएंगे. ये लोग जो ‘खुले में नमाज’ पढ़ने के चक्कर में सड़कों पर जाम लगा देते हैं, अगर लोगों की आस्था है तो घर में नमाज पढ़ें. मस्जिद क्यों बनाई गयी है? उन्हें मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ना चाहिए, इसलिए मनोहर खट्टर ने जो भी किया है वो धन्यवाद के पात्र हैं.” उन्होंने कहा 75 वर्ष पहले भारत-पाक का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था, और आज वो मुद्दा वहीं के वहीं है. अगर हम लोग नहीं संभलें तो आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेगी.”

बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 37 में ‘खुले में नमाज पर विवाद’ बीते तीन महीने से चल रहा है. कई बार दोनों पक्षों की तरफ से लगा कि इसका कोई समाधान निकल जाएगा. लेकिन हर शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 37 के विवादित स्थल को लेकर नया मामला सामने आता रहा. अब आखिरकार सीएम मनोहर लाल खट्टर के सख्त निर्देश पर पूरे हरियाणा में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है.